Add To collaction

संविधान दिवस




संविधान दिवस :
--------------------

भारतीय संविधान है अनुपम-अद्वितीय महान,
लेखक ' अम्बेडकर जी  ' का करते सब सम्मान।

करते सब सम्मान हर गली शहर मे लगी  है मूरत,
जानी पहचानी सी लगे इनकी सबको सूरत।

भारतीय संविधान मे न जाति‌ धर्म का भेद,
सब मज़हब हैं एक से, विधान में नहीं विभेद।

अमीर-गरीब का भी  नहीं यहां है कोई विचार,
है कानून सब के लिए, एक‌ हैं यही विचार।

न नेता न अभिनेता  सब हैं  एक समान,
कानून नहीं है बख्श्ता  बात है सच्ची जान।

नेता के बख्शे गये  अपराधी  भुगतें जेल,
नेता सर धुन रो रहे  हो न उनको जेल।

ख़ूब कड़ाई से करो सभी नियम का पालन,
दरवाजे जेल के हैं खुले कभी भूल न करना लालन।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़



   18
5 Comments

Khan

28-Nov-2022 10:09 PM

Bahut khoob 🌸👌

Reply

Gunjan Kamal

28-Nov-2022 07:27 PM

शानदार प्रस्तुति 👌

Reply

लाजवाब लाजवाब लाजवाब

Reply